
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को राज्य की नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है। नामांकन से पहले ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के सबसे पुराने शिव मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
मंदिर में जाने से पहले ममता बनर्जी ने पैदल मार्च भी किया, जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने खेला होबे का नारा लगाया। ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा।
ममता के नामांकन से पहले सुवेंदु का हमला
ममता बनर्जी के नंदीग्राम में नामांकन भरने से पहले भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वह नंदीग्राम से मतदाता नहीं है, वो अपना वोट तक नहीं डाल सकतीं क्योंकि वो वहां एक बाहरी व्यक्ति हैं। सुवेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो चिटफंड कंपनियों का शिकार हुए लोगों को उनके पैसे वापस मिलेंगे।
भाजपा से डर गईं ममता बनर्जी-अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भाजपा से डर गई हैं। ममता बनर्जी को पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करना पड़ रहा है।
चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी पहले कहा करती थीं कि वो मुसलमानों की हिफाजत करती हैं लेकिन अब उनका व्यवहार बदल गया है। उन्होंने कहा कि वो आजकल चंडी पाठ कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बंगाल चुनाव में राहुल और प्रियंका गांधी भी प्रचार करेंगे।