Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, पीड़ितों के परिवार को भेजा मैसेज

Virat Kohli on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की आईपीएल विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ 11 लोगों की मौत हो गई थी। तीन महीने के बाद RCB टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है।

Virat Kohli on Bengaluru Stampede: आरसीबी की टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का खिताब जीत लिया। आरसीबी के फैंस के लिए ये मौका किसी त्योहार से कम नहीं था। इसी के चलते आरसीबी के तमाम फैंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुट गए। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और वहां कई लोगों की मौत हो गई है। इस मामले पर पहली बार विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है।

बेंगलुरु भगदड़ मामले पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो RCB Cares नाम के फाउंडेशन की शुरुआत कर रहे हैं और उन सभी लोगों के परिवार की मदद करेंगे, जिन्होंने अपनी जान जंवाई है। RCB की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके बाद विराट का स्टेटमेंट भी सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘4 जून को जो दिल तोड़ देने वाला हादसा हुआ उसके लिए कोई तैयार नहीं था। हमारी फ्रैंचाइजी का जो सबसे खुशी वाला पल था, वो दुखद घटना में बदल गया। मैं उन सभी परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए पार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने अपने करीबी को खोया या चोटिल हुए। आपकी हानि अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम साथ मिलकर अब देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी से आगे बढ़ेंगे।’

घरेलू मैदान से धोना पड़ सकता हाथ

इस हादसे के बाद आरसीबी को आईपीएल 2026 में अपने घरेलू मैदान से हाथ धोना पड़ सकता है। जस्टिस कुन्हा कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़ी सार्वजनिक घटनाओं के लिए ठीक नहीं है। कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम का डिजाइन और स्ट्रक्चर बड़े जमावड़ों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है। भविष्य में यहां कोई भी बड़ा आयोजन करना जनता की सुरक्षा के लिए खतरा होगा।

ये भी पढ़े-

BCCI ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर, इन कंपनियों पर बैन…