National Film Awards 2023: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख हुये गदगद, रानी मुखर्जी- विक्रांत ने जताई खुशी

National Film Awards 2023: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से की गई। बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है।

National Film Awards 2023: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान को पहली बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया. विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. तीनों स्टार्स ने अपनी जीत पर खुशी जताई. बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड फिल्म कटहल को मिला है।

जवान के लिए शाहरुख खान को अवॉर्ड

शाहरुख खान को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, संजय दत्त, रिद्धि डोगरा जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कहते हैं, ‘नमस्कार. आदाब. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) 

12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को अवॉर्ड

विक्रांत मैसी को साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल के लिए अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा है। विक्रांत मैसी ने कहा, आज अगर मैं ऐसा कहूं तो, एक 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है. मेरे अभिनय को सम्मान देने और इस फिल्म को इतने प्यार से सुझाने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा।  फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े-

Border-2 की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द ‘पंजाब’

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को अवॉर्ड

रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म अनुरूप भट्टाचार्य और सागरिका चक्रवर्ती की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अभिभूत हूं. यह मेरे 30 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।

ये भी पढ़े-

Son Of Sardaar 2 Review: फैमिली एंटरटेनर है ‘‘सन ऑफ सरदार 2’, रवि किशन ने लूटी लाइमलाइट