Pati Patni Aur Woh 2: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ के शूटिंग स्टाफ के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। देखें, वायरल वीडियो।
Pati Patni Aur Woh 2: प्रयागराज में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ (Pati Patni Aur Woh 2) की शूटिंग चल रही है। गुरुवार को शूटिंग के दौरान बवाल हो गया। कुछ युवकों ने फिल्म के क्रू से मारपीट की। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें तीन युवक एक क्रू मेंबर की पिटाई करते दिख रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद स्थिति बिगड़ गई और हाथापाई तक पहुंच गई। वायरल हुए वीडियो में एक अराजक दृश्य दिखाई देता है, जहां स्थानीय लोग क्रू मेंबर्स के पास आते हैं और उनके साथ शारीरिक रूप से उलझते हैं।
प्रयागराज में फिल्म का सेट बना अखाड़ा
झगड़े की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में तनावपूर्ण माहौल और पुलिस का हस्तक्षेप दिखाई देता है, जिसने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान आयुष्मान खुराना और सारा अली खान एक कार में बैठ सीन की शूटिंग कर रहे थे.’पति पत्नी और वो 2′ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो 2019 की हिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए वीडियो पर रिएक्शन
मारपीट का वीडियो ‘रेडिट’ पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘और इसीलिए, प्यारे दोस्तों बॉलीवुड रियल लोकेशन पर शूटिंग करने से बचता है।’ एक ने लिखा, ‘यह वाकई दुखद है। यह हमारी सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है। मुख्य परेशानी ये है कि ऐसी हिंसा करने वालों का हीरो की तरह स्वागत किया जाता है।’ एक का कमेंट है, ‘और ये यूपी में फिल्म सिटी बना रहे हैं…हा हा हा।’
ये भी पढ़े-
Param Sundari Review: सादगी, मोहब्बत और अहसास, सिड-जाह्नवी की केमिस्ट्री ने जीता दिल
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में हाे रही है। ऐसे में एक वीडियो रेडिट (Reddit) पर पर वायरल हो रहा है, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो शेयर किया है।