Dhadak 2 Review: ‘जात-पात, ऊंच-नीच…दमदार एक्टिंग और स्ट्रॉन्ग मैसेज, सिद्धांत-तृप्ति ने जीता दिल

Dhadak 2 Review: साल 2018 रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क का सीक्वल आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गया। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

Dhadak 2 Review: जब किसी कलाकार का अभिनय स्क्रीन से निकलकर दिल में उतर जाए, तब उसे सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि ‘माइलस्टोन’ कहा जाता है. फिल्म में सिद्धांत का किरदार नीलेश, एक युवा जो अपने प्यार और पहचान के लिए समाज से टकराता है, बहुत ही गहराई से दर्शकों के दिल को छूता है। अगर आप भी इसकी टिकट बुक करने का सोच रही हैं, तो पहले जान लीजिए कि फिल्म कैसी है और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्या रिएक्शन्स दे रहे हैं।

धड़क 2′ को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स

जिन लोगों ने ‘धड़क 2’ देखी है, उन्होंने ट्विटर पर अपने रिएक्शन्स पोस्ट किए हैं और सभी ने फिल्म को बहुत शानदार बताया है। एक यूजर ने लिखा, “सैयारा मूवी देख ली? अब एक अच्छी क्लासिक रोमांटिक फिल्म देख लो।” इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने 4 स्टार दिए हैं।

एक यूजर ने फिल्म को हार्ट हिटिंग लव सागा बताया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म आपको हंसाएगी…रुलाएगी लेकिन कुछ ऐसे ट्विस्ट आएंगे, जो आपको सोचे भी नहीं होंगे।

क्या है ‘धड़क 2’ की कहानी?

‘धड़क 2’ की कहानी का हीरो है नीलेश अहिरवार (सिद्धांत चतुर्वेदी) जो शहर की दलित बस्ती में बड़ा हुआ है. बचपन से अपनी जाति की वजह से अन्याय का सामना कर रहा नीलेश, अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए वकील बनना चाहता है। विधि भारद्वाज (तृप्ति डिमरी) एक ऐसे ब्राह्मण परिवार से आती है जिसमें पिछली तीन पीढ़ी से वकालत खून में बह रही है और वो भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वकील बनना चाहती है. दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में होती है जहां नीलेश अपनी बस्ती के लड़कों के साथ ढोल बजाने के लिए पहुंचा है. यहां दोनों की पहला इंटरेक्शन होता है जो लॉ यूनिवर्सिटी में पहुंचकर एक प्रेम प्रसंग में बदल जाता है।

अब इसके उन दोनों की जिंदगी मे क्या उतार चढ़ाव आते है और लाइफ कैसे बदलती है ये देखने के लिए आपको सिनेमा घर जाना होगा ।

ये भी पढ़े-

Mrunal Thakur: क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं मृणाल, एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ दी पढ़ाई

धड़क 2 ऑडियन्स के दिलों में घर कर रही है और फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे बेहतरीन बताया है। तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में लिखा, ‘धारदार लेखन…मनोरंजक, इमोशन्स से भरपूर सेकेंड हाफ…जबरदस्त एक्टिंग… धड़क 2 बेहतरीन है… लेकिन इस लव स्टोरी में में वह आत्मा को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है जो फर्स्ट पार्ट में था….’

अन्य मूवी क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा और देखने लायक बताया है और फिल्म को 3-4 स्टार दिए हैं। ऐसे में अगर आप फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो बेशक आप इसकी टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-

Son Of Sardaar 2 Review: फैमिली एंटरटेनर है ‘‘सन ऑफ सरदार 2’, रवि किशन ने लूटी लाइमलाइट