मेलबर्न में Abhishek Bachchan ने जीता श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Abhishek Bachchan Won Best Actor Award: महानायक अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने पर बधाई दी

Abhishek Bachchan Won Best Actor Award: इस खास मौके पर अपने ब्लॉग के जरिए दिल की भावनाएं जाहिर की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें अभिषेक हाथों में ट्रॉफी पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं। साथ ही एक मैगजीन कवर भी पोस्ट किया गया, जिसमें टैगलाइन थी- ‘द बच्चन ब्लूप्रिंट’। ब्लॉग की शुरुआत करते हुए अमिताभ ने लिखा, “मैं इस पूरी दुनिया का सबसे खुशकिस्मत पिता हूं। अभिषेक ने मेहनत, ईमानदारी और कभी हार न मानने वाले रवैये के साथ अपने दादाजी की विरासत को आगे बढ़ाया है।

‘तुम मुझे जितना गिराओगे…’

उन्होंने लिखा, ”अभिषेक ने कभी हालात से हार नहीं मानी। लोग चाहे जितना गिराने की कोशिश करें, वह हर बार मेहनत से खड़े हुए और पहले से भी ऊंचे उठे।” बिग बी ने कविता की चंद लाइनें लिखी, ”तुम मुझे जितना गिराओगे, मैं अपने परिश्रम से फिर खड़ा होऊंगा और ऊंचा खड़ा होऊंगा। समय लगा लेकिन तुमने हार नहीं मानी। अपने बल पर दुनिया को तुमने दिखा दिया।”

दादाजी की विरासत को आगे बढ़ाता उनका पोता अभिषेक

इस मौके पर अमिताभ ने अपने पिता की एक कविता को याद किया और लिखा, ”मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।” उन्होंने कहा कि अभिषेक ने भी यही रास्ता अपनाया, बिना किसी दिखावे के, बस अपने काम से अपनी पहचान बनाई।”

ब्लॉग में अमिताभ ने आगे कहा कि कुछ साल पहले जब उन्होंने एक फिल्म में अभिषेक के अभिनय की तारीफ की थी, तो कुछ लोग हंसने लगे थे… बोले कि एक पिता अपने बेटे की जरूरत से ज्यादा तारीफ कर रहा है।

उन्होंने लिखा, ”लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन आज वही लोग तालियां बजा रहे हैं। अब समय ने जवाब दे दिया है। अभिषेक की मेहनत और कला को दुनिया ने पहचाना है। जो लोग पहले हंसते थे, अब सम्मान दे रहे हैं।”

ब्लॉग पोस्ट के आखिर में अमिताभ ने लिखा, ”जीत ही सबसे बड़ा जवाब होती है। और तुमने वो जीत हासिल की है। चुपचाप रहना और अपनी मौज में बहना, यही असली राज है।” उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ अभिषेक के लिए नहीं, पूरे परिवार के लिए एक बड़ी खुशी है।