KBC 17 में महिला ऑफिसर्स बनीं बिग बी की मेहमान, मंच पर गूंजी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा

KBC 17 Independence Day Special: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन की गेस्ट के तौर पर साथ भारतीय सेना की ताकत को दिखाने के लिए महिला ऑफिसर्स ने शिरकत की।

KBC 17 Independence Day Special: अमिताभ बच्चन  होस्टेड शो (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के साथ धमाकेदार वापसी कर चुका है। इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर की हीरो कर्लन सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली होंगी। एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कर्नल सोफिया कुरैशी बताती हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा।

केबीसी के मंच पर भारत की शेरनियां

केबीसी के मंच पर आईं वो असली नायिकाएं जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। 15 अगस्त के इंडिपेंडेंस डे महा उत्सव एपिसोड में मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली। इन तीनों वीरांगनाओं ने न केवल अपने साहस और समर्पण की कहानियां साझा कीं, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अहम सैन्य मिशन की जानकारी देकर देशवासियों को गर्व से भर दिया। इस एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

25वें साल बदले KBC के नियम

केबीसी 17 सीजन की शुरुआत 11 अगस्त को हो चुकी है। शो को फिर से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। शुरुआत में कुछ खबरें थीं कि बिग बी इस साल होस्ट नहीं करेंगे बल्कि सलमान होस्ट होंगे। हालांकि ये खबरें गलत साबित हुईं। इस साल केबीसी के 25 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में कुछ नियम भी बदले गए हैं। अब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड 2 लोग जीतेंगे। फिर उनको आपस में कॉम्पीट करना होगा। जो जीतेगा वही हॉटसीट पर बैठेगा।