Tamanna Bhatia: बाहुबली के इस सीन पर हुआ था बवाल, एक्ट्रेस बोली-इंटीमेसी अगर…

Tamanna Bhatia: एसएस राजामौली की बाहुबली सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. मगर प्रभास और तमन्ना भाटिया के एक सीन पर बहुत सवाल उठाए गए थे।

Tamannaah Bhatia On How to Shoot Intimate Scenes: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्हें स्क्रीन पर बोल्ड से लेकर अध्यात्मिक तक के रोल प्ले करते हुए देखा गया है। उन्होंने ‘बाहुबली’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘ओडेला 2’ जैसी फिल्मों के जरिए साध्वी और बोल्ड किरदारों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अब वो अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने फिल्मों में दिखाए जाने वाले इंटीमेट सीन्स पर बात की है।

इंटीमेसी के लिए होता है को-ऑर्डिनेटर

तमन्ना भाटिया ने इंटीमेट सीन को लेकर कहा कि ये वैसे ही है जैसे कॉफी का कप उठाकर कॉफी का सिप ले रही हों। ये सब डिसाइडेड है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो पूरा कोरियोग्राफ होता है, सब सिंपल है। सबको पता होता है कि क्या करना है और क्या नहीं। तमन्ना ने बताया कि इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर का काम इतना ही होता है कि अगर कोई किसी सीन को करने में कंम्फर्टेबल नहीं है तो वो सुलझा लिया जाए। दोनों अपनी-अपनी मर्जी से उसे बता सकते हैं लेकिन ये किसी भी उस चीज की तरह है, जिसे कोरियोग्राफ किया जाता है। जैसे डांस-फाइट या कुछ और।

सेक्स को बुरी चीज मानते हैं लोग

तमन्ना भाटिया ने बताया, ‘यह था नजरिया. अब ये उनका नजरिया है. वो हर चीज को वैसे ही देखते हैं. क्योंकि हर कोई चीजों को अपने तरीके से समझता है. आप कुछ भी दिखा दीजिए, चाहे आप दुनिया की सबसे पवित्र चीज ही क्यों न दिखा दें. अगर किसी को लगता है कि सेक्स एक बुरी चीज है या शरीर एक बुरी चीज है, तो उसे वही दिखाई देगा. क्योंकि वो उसका नजरिया है, उसकी सोच है. एक फिल्ममेकर आपको बहुत ही खूबसूरत दिखाना चाहता है, लेकिन अगर आपको कुछ और दिखता है, तो वो आपकी सोच है।

ये भी पढ़े-

दरअसल, तमन्ना भाटिया ने हाल ही में द लल्लनटॉप से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि ये कितना गलत है कि एक्टर्स को इसके लिए शर्मिंदा किया जाता है। तमन्ना ने ये भी बताया कि सेट पर ये शूट करना कितना मैटेरियलिस्टिक होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके भी ये नया है। वो कहती हैं कि जब सेट पर होते हैं तो पास में इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर होते हैं। उन्होंने बताया कि वहां कैमरामैन, डायरेक्टर-टीम सब होते हैं।

ये भी पढ़े-

‘Son of Sardaar 2 ‘ के आगे क्या रहा ‘Dhadak 2’ का हाल, पहले दिन किसने की कितनी कमाई?