Mahavatar Narsimha: अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। ये एक एनिमेटेड फिल्म है, जो छप्पर फाड़ कमाई कर रही है ।
Mahavatar Narsimha: बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का दबदबा बना हुआ है। फिल्म ने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान किया है, साथ ही बेहतरीन पौराणिक कहानी और अद्भुत वीएफएक्स विजुएल से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस बीच महावतार नरसिम्हा की OTT रिलीज (Mahavatar Narsimha OTT Release) की चर्चा है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये फिल्म किस ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी।
‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म मात्र 4 करोड़ रुपये में बनी है और जल्द ही कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जिसने कम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल। आपको ये भी जानकर हैरानी होगी कि ‘महावतार नरसिम्हा’ बिग बजट और बिग स्टार्स की फिल्में जैसे सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से भी ज्यादा कलेक्शन कर रही है।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी महावतार नरसिम्हा?
एक एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद, इसने प्राइम टाइम की बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में शिकस्त दे दी है। अब इसकी ऑनलाइन रिलीज को लेकर सुर्खियां तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर हिंदी भाषा में देखने को मिल सकती है।