Lucknow Rozgar Mela: लखनऊ में ‘रोजगार महाकुंभ 2025′ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
Lucknow Job Fair: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ में रोजगार महाकुंभ (Lucknow Rozgar Mela) का आयोजन आज यानी 26 अगस्त से शुरू हो गया है. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास करीब 50 हजार से ज्यादा युवाओं का जमावड़ा लग चुका है. आयोजन स्थल के अंदर और चारों तरफ बाहर की सड़कों पर युवाओं की भीड़ नजर आई.
सरकार का दावा है कि यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला है. इस महाकुंभ में 100 से ज्यादा देश-विदेश की कंपनियां हायरिंग करेंगी और करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.
सीएम बोले
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल में जब 40 लाख प्रवासी श्रमिक वापस लौटे थे। तब ODOP और MSME यूनिट्स ने बड़ी संख्या में इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया। आज भी इनमें से 90 प्रतिशत कामगार उन्हीं यूनिट्स में कार्यरत हैं। यूपी पहला राज्य है, जिसने पंजीकृत 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स को 5 लाख रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत की नींव आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश पर टिकी होगी और हम इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
UP में खुला रोजगार का पिटारा; 50 हजार युवाओं को मिलेगा मौका…
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा सरकार का संकल्प है कि हर हाथ को काम मिले. रोजगार महाकुंभ के जरिए 50 हजार युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा. इस महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर युवाओं का आना इस बात का सबूत है कि उन्हें सरकार पर भरोसा है।