कानपुर में आवारा कुत्तों ने किया छात्रा पर हमला, चेहरे पर लगे 17 टांके…

Stray Dogs Attack In Kanpur: कानपुर में आवारा कुत्तों ने छात्रा को इस कदर काटा कि दाहिनी तरफ का पूरा गाल दो हिस्सों में बंट गया. कुत्तों ने नाक में नोच लिया और चेहरे के साथ ही शरीर में कई जगह काटा.

 

Stray Dogs Attack In Kanpur: यह अकेले दिल्ली-एनसीआर की समस्या नहीं। हर शहर में कुत्तों का आतंक अब खौफ की वजह बन गया है। कुत्तों के हमले का ताजा मामला यूपी के कानपुर के श्याम नगर से आया है। यहां रामपुरम फेस-वन में कुत्तों ने एक बीबीए छात्रा को सड़क पर गिराकर चेहरे और शरीर को बुरी तरह से नोच खाया। इलाके के लोगों ने किसी तरह से छात्रा को बचाया। फिर परिवारीजन उसे कांशीराम अस्पताल लेकर भागे। जिस किसी ने इस छात्रा का जख्मी चेहरा देखा वो कुत्तों के आतंक से बुरी तरह सहम गया।

गाल दो हिस्सों में बंट गया

आवारा कुत्तों ने छात्रा के गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया, जिससे उसका गाल दो हिस्सों में फट गया. साथ ही, उसकी नाक पर भी गंभीर चोट आई है. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया. गंभीर हालत में छात्रा को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके गाल और नाक पर करीब 17 टांके लगाए। आवारा कुत्तों के हमले का यह मामला कानपुर के श्याम नगर क्षेत्र का है. पीड़िता के चाचा आशुतोष निगम ने बताया, उनकी भतीजी वैष्णवी 20 अगस्त की दोपहर कॉलेज से वापस घर लौट रही थी. इस दौरान मुधवन पार्क के पास आवारा कुत्ते के एक झुंड ने उनकी भतीजी के ऊपर हमला कर दिया और उसे नोचने लगे. कुत्तों के उसका मुंह और नाक के साथ शरीर पर कई जगह काट लिया।

कुत्तों के आतंक से खौफ में लोग

कानपुर में छात्रा वैष्णवी पर आवारा कुत्तों के हमले के बाद लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि हर गली में 25-30 कुत्ते हैं। जोकि सड़क पर आने जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है कि कुत्तों का आतंक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में इस समस्या का हल निकाला जाना बेहद जरूरी है।