फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से कृति सेनन का लुक आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

kriti sanon akshya kumar in bachchan pandey

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडे में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

फिल्म से अक्षय कुमार के पोस्टर्स पहले ही सामने आ चुके हैं, अब पहली बार आधिकारिक तौर पर कृति सेनन का लुक सामने आया है। कृति सेनन और अक्षय कुमार स्टारर बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार फिल्म ‘बच्चन पांडे’  में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। वह इन दिनों जैसेलमेर में ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं।

चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक गैंगस्टर का है। वहीं फिल्म में उन्हें सुधारने का जिम्मा पत्रकार बनीं कृति सैनन के कंधों पर है।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय अवधी के टच वाली हिंदी बोलते दिखेंगे। इसके लिए वे फिल्म के सेट पर ही असिस्टेंट डायरेक्टर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार उप्र से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं।

पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं, फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है।

‘बच्चन पांडे’ में अक्षय और कृति के अलावा अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिकाए हैं। फिल्म की शूटिंग जैसेलमेर में ही पूरी कर ली जाएगी।

याद दिला दें कि पहले बच्चन पांडे इस साल क्रिसमस पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *