Salute: बीमार पिता को रोज देखने के लिए अस्पताल में सफाईकर्मी बन गई यह बेटी

Lisa Racine

मिन्नेसोटा (यूएसए)। कहते हैं जिंदगी में माता-पिता से बढ़कर कुछ नहीं होता। कोरोना काल में बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया। लोगों ने अस्पताल में अपने से दूर दम तोड़ दिया।

यहां तक कि कई लोग तो अपने परिजनों से मिल भी नहीं पाए। अब अस्पताल में बीमार इंसान से मिलने जाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में एक बेटी ने अपने पिता के लिए अस्पताल में ही काम करना शुरू कर दिया।

जहां पिता दाखिल थे वहीं करने लगी जॉब

सीएनएन के मुताबिक, Lisa Racine (लिसा रासिने) नाम की यह महिला पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो एक प्रिंटिंग कंपनी में काम कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने हाल ही में Minnesota (मिन्नेसोटा-अमेरिका का एक राज्य) के Stillwater Facility में पार्ट टाइम जॉब करना शुरू किया।

अपने पिता के साथ बिताना चाहती हैं समय

वो हफ्ते में तीन से चार रातें इस अस्पताल में काम करते हुए बिताती हैं। ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो अपने 87 वर्षीय पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हैं।

वो कहती हैं, ‘मैं अपनी दिनचर्या जल्दी शुरू कर देती हूं। मैं आमतौर पर जल्दी आ जाती हूं। मैं अपने पिता को देखती हूं। फिर मैं डिनर सर्व करती हूं। फिर मैं दोबारा जाकर उन्हें देखती हूं। जब मेरी शिफ्ट खत्म होती है तो फिर उन्हें जाकर देखती हूं।’

यह काम होता है उनका

इस अस्पताल में उनकी ड्यूटी कपबोर्ड्स और रेफ्रिजरेटर का स्टॉक भरना, बर्तन धोना, फर्श साफ करना, फूड सर्व करना, खाना खाने के बाद टेबल साफ करना आदि है। वो यहां 1 दिसंबर से नौकरी कर रही हैं। इससे पहले वो अपने पिता को देखने के लिए खिड़की से झांका करती थी।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *