Lucknow Crime: सौतेले पिता ने किया 2 बेटियों का रेप, मां चुप… बहनों ने बुलाई पुलिस

Lucknow Crime News: लखनऊ में सौतेले पिता ने 2 नाबालिग बेटियों के साथ रेप किया। विरोध करने पर मां ने दोनों बहनों की पिटाई की। पीड़ित बहनों ने 1090 पर कॉल करके आपबीती बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सौतेले पिता को हिरासत में लिया।

Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक सौतेले पिता पर दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म का आरोप है। बच्चियों ने अपनी मां को बताया, लेकिन उसने साथ नहीं दिया। बल्कि उनकी पिटाई की। बच्चियों ने 1090 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी।पीड़िताओं ने हिम्मत जुटाकर 1090 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया, जबकि मां फरार हो गई।

पीड़ित के असली पिता की हत्या में भी था आरोपी का नाम

जानकारी के मुताबिक, पीड़िताओं के पिता की करीब 5 साल पहले हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में भी आरोपी मिथुन का नाम सामने आया था.वह कुछ समय जेल में भी रहा, लेकिन बाद में कोर्ट से बरी हो गया. इसके बाद उसने पीड़िताओं की मां से शादी कर ली और उनके साथ रहने लगा

पीड़िता का आरोप- मां और सौतेला पिता रोज पीते थे शराब

पीड़िताओं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां और सौतेला पिता रोज शराब पीते थे. जब उन्होंने मां को मिथुन की हरकतों के बारे में बताया तो उसने उन्हें डांटकर चुप करा दिया और मारपीट भी की. पीड़िताओं का आरोप है कि सुबह जब मां काम पर चली जाती थी, तब सौतेला पिता मिथुन उन्हें गंदी नीयत से पकड़ता था.

ये भी पढ़े-

‘नोरा फतेही’ जैसे फिगर की जिद पत्नी के लिए बनी मुसीबत, पति ने सुनाया अजीब फरमान?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सौतेला पिता काफी समय से बेटियों का यौन शोषण कर रहा था. जब यह उत्पीड़न असहनीय हो गया तो दोनों ने खुद पुलिस को कॉल करके आपबीती सुनाई. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

ये भी पढ़े-

UP News: यूपी में फर्जी सर्टिफिकेट से बने 22 टीचर बर्खास्त, FIR के साथ वेतन वसूली के आदेश