
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह को अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक फिल्म मिली है।
इस फिल्म की शूटिंग करने मिमोह जल्द ही उप्र पहुंचने वाले हैं। इस बीच उनकी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भावगत के साथ खींची गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से यहां मुंबई में सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती की ही मुलाकात नहीं हुई बल्कि भागवत से मिथुन के बेटे मिमोह और बहू मदालसा भी मिले। दोनों ने संघ प्रमुख से लंबी वार्ता की।
उनका आशीर्वाद लिया और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई। ये तस्वीरें मदालसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। इसी के बाद से ये तस्वीरें हिंदी फिल्म जगत में सुबह से वायरल हो रही हैं।
मिमोह का बतौर हीरो हिंदी सिनेमा में करियर कब का निपट चुका है। अब वह छोटे मोटे रोल करके अपनी मौजूदगी कैमरे के सामने बनाए रखना चाहते हैं।
शुक्रवार की सुबह उनके नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में शामिल होने की बात फिल्म निर्माताओं ने जाहिर की।
उनके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा को भी एक खास किरदार के लिए साइन किया गया है। नवाजुद्दीन की इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की शूटिंग उप्र मे लखनऊ के पास बहराइच में शुरू होगी और उसके बाद पूरी यूनिट लखनऊ आएगी।
इन दोनों जगहों पर शूटिंग के बाद फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की शूटिंग रहीमाबाद और वाराणसी में भी होनी है। इस महीने के आखिर में शुरू होकर ये शूटिंग अप्रैल के मध्य तक चलेगी।