Thama Posters: दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। मेकर्स ने कुछ देर पहले ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक पोस्टर्स जारी किए हैं।
Thama Posters: मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘थामा’ से आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. तीनों कलाकारों का दमदार लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने ‘थामा’ में उनके कैरेक्टर से भी पर्दा उठा दिया है। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा- ‘आलोक के रूप में आयुष्मान खुराना पेश हैं- इंसानियत की आखिरी उम्मीद.’
आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना
‘थामा’ में आयुष्मान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। खलनायक की भूमिका में नवाजुद्दीन खूब जंच रहे हैं, वहीं रश्मिका, परेश और आयुष्मान का भी धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म का टीजर 18 अगस्त को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होने वाला है। बता दें कि ‘थामा’ को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार और निर्माता दिनेश विजान ने फिल्म के विलेन को दूसरे पार्ट तक ले जाने का प्लान बनाया है।