राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- मनोबल तोड़ने वाले मुद्दे न उठाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर सदन को संबोधित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा राज्य सभा में करीब 13-14 घंटे तक 50 से अधिक माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य विचार रखे। इसके लिए मैं सभी आदरणीय सदस्यों का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मनोबल तोड़ने वाले मुद्दे न उठाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, ”अगर हम पूरी दुनिया को देखें और इसकी तुलना भारत के युवा दिमाग से करें, तो ऐसा लगता है कि भारत अवसरों की भूमि में बदल गया है। एक देश जो युवा है, उत्साह से भरा है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, ऐसे अवसरों को कभी नहीं जाने देगा।”

पीएम मोदी ने कहा पूरा विश्व अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानव जाति को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा, ऐसी चुनौतियों के बीच रहना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा 50 से अधिक सांसदों ने अपने विचार रखे। मैं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूं। अच्छा होता कि राष्ट्रपति का भाषण सुनने के लिए भी लोग रहते। उनके भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बावजूद बहुत कुछ बोल पाए।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *