राहुल गांधी ने चीन को लेकर पीएम मोदी पर की अशोभनीय टिप्पणी, कही यह बात

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर सेना पीछे हटाने को लेकर किए गए समझौते पर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली।

पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कल संसद में दिए गए बयान पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक बता दिया।

राहुल ने कहा कि मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी, हमारे पीएम कायर हैं जिन्होंने चीन के सामने अपना सर झुका दिया, माथा टेक दिया। मोदी सरकार सेना को धोखा दे रही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि आखिर सरकार चीन की घुसपैठ के बारे में क्यों कुछ नहीं बोल रही है और हमें अपनी ही पवित्र जमीन से पीछे क्यों हटना पड़ा है?

राहुल गांधी ने कहा कि इस करार में जीत हमारी नहीं बल्कि चीन की हुई और हमारी सेना पीछे हटी है। उन्होंने पीएम मोदी को कायर बताते हुए कहा कि वह चीन के सामने खड़े होने से क्यों डर रहे हैं? वह हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, ‘कल रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख को लेकर बयान दिया था। अब हमारे सैनिक पैंगोंग लेक में फिंगर 3 पर तैनात होंगे।

इससे पहले हमारे सैनिक फिंगर 4 पर तैनात रहते थे और वह हमारी जमीन है। अब हम फिंगर 4 से आखिर फिंगर 3 पर क्यों आ गए हैं? आखिर पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की जमीन चीन को क्यों दे दी है?’

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम की जिम्मेदारी है देश की रक्षा की जाए। वह इस काम को कैसे करते हैं, यह उनकी चिंता है, मेरी नहीं लेकिन देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *