India Vs Korea, Asia Cup Hockey final: हॉकी एशिया कप 2025 (Hockey Asia Cup 2025) के फाइलन में भारतीय टीम ने कोरिया को 4-1 से हराया। अब भारतीय टीम को अगले साल होने वाले विश्व कप का टिकट भी मिल गया है।
India Vs Korea, Asia Cup Hockey final: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को दक्षिण कोरिया को फाइनल में 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही वह पांच बार की चैंपियन कोरिया के बाद टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम बन गई। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले भारत 2017 में मलेशिया को हराकर चैंपियन बना था। कोरिया के खिलाफ फाइनल में भारत के लिए सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोल दागा, जबकि दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किए।
भारत ने कोरिया को धो डाला
एशिया कप फाइनल में भारत ने एकतरफा मुकाबले में कोरिया की टीम को 4-1 से हराया. दिलप्रीत ने टीम के लिए दो गोल मारे. इस मुकाबले के चारों क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल मारे गए. कोरिया की टीम आखिरी क्वार्टर में सिर्फ 1 ही गोल कर पाई.
कोरिया ने किया पहला गोल
आखिरी क्वार्टर के छठे मिनट में कोरिया की टीम पहला गोल करने में कामयाब हुई. पेनल्टी कॉर्नर पर कोरिया के सोन डायन ने टीम के लिए गोल किया. भारतीय टीम के पास अब भी 4-1 की बढ़त है.
हॉकी इंडिया ने की पैसों की बारिश
एशिया कप का खिताब जीने पर भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो गई। हॉकी इंडिया ने भारत के प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन लाख और सपोर्ट स्टाफ को डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की।