US Open 2025: भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का यूएस ओपन 2025 का सफर सेमीफाइनल में थम गया। भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी फाइनल से चूक गई, हालांकि बावजूद इसके उन्होंने इतिहास रच दिया।
US Open 2025: यूएस ओपन के मेन्स डब्ल्स सेमीफाइनल में भारत के युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड साथी माइकल वीनस को ब्रिटिश जोड़ी जो सालिसबरी और नील स्कुप्स्की ने शुक्रवार को हराया. कड़े मुकाबले में सालिसबरी और स्कुप्स्की ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ ब्रिटिश जोड़ी ने फ्लशिंग मीडोज में हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्लैम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली.
युकी भांबरी ने रचा इतिहास
युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और माइकल वीनस (Michael Venus) को ब्रिटिश जोड़ी से 7-6 (2) 6-7 (5) 4-6 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था. दिल्ली के रहने वाले भांबरी ओपन युग में लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के युगल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले केवल चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए।
ये भी पढ़े-
Duleep Trophy 2025: ऋतुराज गायकवाड़ ने किया कमाल, सेमीफाइनल में ठोका दमदार शतक
युकी भांबरी अब तक भारत को दो एशियाई खेलों के पदक दिला चुके हैं। उन्होंने 2014 के इंचियोन एशियाड में दो कांस्य पदक जीते थे। जूनियर स्तर पर वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन रह चुके हैं, हालांकि सीनियर स्तर पर उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़े-
Hardik Pandya: Asia Cup से हार्दिक ने बदला लुक, हेयरस्टाइल देख हैरान हो जाएंगे आप