रिकॉर्ड उच्चतम दामों पर पहुंचा पेट्रोल व डीजल, जान लें आज का रेट

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से जारी पेट्रोल-डीजल दामों की बढ़ोत्तरी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार आज शुक्रवार 12 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 28 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई,

जबकि डीजल के दाम 35 पैसे से 38 पैसे तक बढ़ गए। दिल्ली में आज पेट्रोल 88.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर रहा।

मुंबई में आज डीजल 85.32 रुपया प्रति लीटर और पेट्रोल 94.64 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.96 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 90.44 रुपये और डीजल 83.52 रुपये लीटर हो गया।

चार महानगरों के अलावा, नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 87.05 और डीजल 78.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 90.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। लखनऊ में पेट्रोल के दाम बढ़कर 86.99 और डीजल 78.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गए।

मालूम हो कि रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल के दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल उठने पर पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने कहा था कि कीमतों में फेरबदल अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती है इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है, कीमत पेट्रोलियम कंपनियां ही तय कर कर रही हैं।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *