इस दिन रिलीज हो रही है सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’

radhe your most wanted bhai

मुंबई। आखिरकार बॉलीवुड के ‘भाईजान’ अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट ऐलान हो गया है। सलमान खान ने एक दमदार पोस्टर शेयर करने के साथ ही ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है।

13 मई, 2021 को रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि फिल्म 13 मई, 2021 को रिलीज होगी। सलमान खान ने कैप्शन में लिखा- ‘ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…’। इस कैप्शन के साथ में सलमान खान ने #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

प्रभु देवा हैं निर्देशक

प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई 2021 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के नए पोस्टर ने फैन्स को अधिक उत्साहित कर दिया है।

कैसा है पोस्टर

जलते हुए हेलीकाप्टर और युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ सलमान खान दमदार फिजीक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट दिखाई दे रहे है।

पोस्टर में एक क्लासिक सलमान खान के सभी एलिमेंट्स मौजूद हैं और यह एक बड़ी एंटरटेनर होने का वादा करती है। फिल्म के पोस्टर से साफ है कि राधे में जोरदार एक्शन का डोज दर्शकों को मिलेगा।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *