मात्र 40 दिनों में जारी हुआ बिहार बारहवीं बोर्ड का परिणाम, बेटियों ने मारी बाज़ी

बिहार बोर्ड का परिणाम जारी करते मंत्री विजय चौधरी (बीच में) व अधिकारी गण

पटना। बिहार बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से नतीजे जारी किए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे।

इस वर्ष इंटर परीक्षा में राज्यभर से कुल 13,50,233 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॅार्म भरा था जिसमें 7,03,693 छात्र तथा 6,46,540 छात्राएं थीं। इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में सफलता का दर क्रमश: 77.97%, 91.48% और 76.28% रहा। कुल 13,40,267 विद्यार्थियों में से 10,45,950 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए। 

साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी और कॉमर्स स्ट्रीम में सुगंधा कुमारी व कैलाश कुमार ने टॉप किया है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में मधु भारती और कैलाश कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 

नतीजों में लड़कियों का दबदबा रहा है। पिछले साल 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित किया था जबकि इस साल मात्र 40 दिनों में रिजल्ट जारी किया गया है।

रिजल्ट की घोषणा के समय शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, तीनों संकाय में टॉपर बेटियां हैं। ये बहुत खुशी की बात है। सरकार की नीतियों के सफल होने का रिजल्ट है। बेटियों के बीच शिक्षा के प्रचार प्रसार का सूचक है। तभी बेटियां तीनों संकाय में आगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है।

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अपना परिणाम मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एमएसएस पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को बीएसईबी12ए (BSEB12A) लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रोल नंबर के साथ विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम का कोड भी लगाना होगा। 

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *