केरल चुनाव: सीपीएम की लिस्ट जारी, 33 विधायकों और 5 मंत्रियों के काटे टिकट

cpm flag

तिरुअनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 33 मौजूदा विधायकों और 5 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। वित्त मंत्री थॉमस इसाक समेत 5 दिग्गज मंत्रियों को टिकट से वंचित रखा है।

पार्टी ने 12 महिलाओं को मौका दिया है। इसके अलावा कई युवा चेहरे भी उतारे हैं। 140 विधानसभा सीटों वाले केरल में सीपीएम कुल 85 सीटों पर लड़ रही है, जिनमें से 83 सीटों पर उसने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

पार्टी का कहना है कि उत्तर केरल की मंचेश्वरम और इडुक्की जिले की देवीकुलम सीट पर कैंडिडेट का फैसला बाद में किया जाएगा। सीपीएम की लिस्ट में विजयराघवन की पत्नी प्रोफेसर आर. बिंदु को भी शामिल किया गया है।

सीपीएम के नेताओें का कहना है कि सत्ता विरोधी लहर समेत कई फैक्टर्स पर विचार करने के बाद यह लिस्ट जारी की गई है। गठबंधन की राजनीति के चलते भी कई बार त्याग करना पड़ता है।

पार्टी ने दो बार विधायक बन चुके नेताओं को मौका नहीं दिया है। हालांकि एम.एम मणि और जे. मर्सिकुट्टी अम्मा जैसे कुछ नेता इस मामले में अपवाद रहे हैं।

कुछ नेताओं को इस नियम में रियायत देने के सवाल पर पार्टी के सचिव ने कहा कि जीतने की क्षमता और कुछ अन्य फैक्टर्स के चलते ऐसा किया गया है।

पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जी सुधाकरण, कानून मंत्री एके बालन, शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रन, उद्योग मंत्री ईपी जयराजन और वित्त मंत्री थॉमस इसाक जैसे मंत्रियों को टिकट नहीं मिल पाया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *