पुडुचेरी: विधानसभा स्पीकर ने कहा- सरकार ने खो दिया है बहुमत

पुडुचेरी विधानसभा

पुडुचेरी। पुडुचेरी विधानसभा के स्पीकर वी. पी. शिवकोलुंधु ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है। पिछले डेढ़ महीने में सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे, जिसमें से दो ने रविवार को दिया।

वहीं, पिछले साल कांग्रेस के एक विधायक को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस तरह सरकार से सात विधायक दूर हो चुके हैं, जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गई।

33 सदस्यीय विधानसभा में 30 निर्वाचित सीटें हैं और तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नॉमिनेटेड सदस्य हैं। कांग्रेस के वर्तमान में नौ विधायक हैं। इनमें विधानसभा अध्यक्ष एसपी शिवकोलुंदी भी शामिल हैं, जिन्हें तब तक मतदान करने की अनुमति नहीं है जब तक कि कोई टाई न हो।

कांग्रेस के पास डीएमके के दो विधायकों और माहे से चुने गए एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। विपक्ष के पास पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस के सात विधायक हैं, और चार एआईएडीएमके के हैं। बीजेपी के नॉमिनेटेड सदस्य भी हैं, जिन्हें वोट देने की अनुमति होगी।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विधानसभा में कहा कि हमने डीएमके और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद, हमने विभिन्न चुनावों का सामना किया। हमने सभी उप-चुनाव जीते हैं। स्पष्ट है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व एलजी किरण बेदी और केंद्र सरकार ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार को गिराने की कोशिश की। केंद्र ने फंड न देकर पुडुचेरी के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *