लखनऊ में नौकर ने चोरी करके SIP और FD में किया निवेश, जमीन भी खरीदी

Lucknow News: लखनऊ में एक व्यवसायी के घर में चोरी हुई है। नौकर जितेंद्र और उसकी पत्नी पर आरोप लगे है कि उन्होंने एक करोड़ के जेवर और पचास लाख की नकदी पर हाथ साफ किया है।

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के निशातगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। चोरी करने वाले आरोपी आमतौर पर पैसे उड़ाकर भाग जाते हैं या ऐशो-आराम में खर्च कर देते हैं, लेकिन यहां कहानी बिल्कुल अलग है। कारोबारी के घर से लाखों रुपये और जेवर चोरी करने वाले नौकर ने  चोरी के पैसों से बीमा पॉलिसी खरीदी, SIP और FD में निवेश किया और दस लाख रुपये की जमीन भी खरीद डाली। पुलिस को इस मामले में कारोबारी की तहरीर के बाद केस दर्ज करना पड़ा।

नौकर ने कबूल किया जुर्म

वहीं शुक्रवार सुबह शालिनी मिश्रा ने अलमारी के लॉकर को खोला तो उसमें से गहने और नकदी गायब मिली। इस पर पीड़िता को अपने नौकर पर शक हुआ। पीड़िता ने जब नौकर जितेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात को कबूल कर लिया।

आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से घर में रखे पैसों और गहनों को धीरे-धीरे चुरा रहा था। उसने ये पैसा अपने बैंक खाते में फिक्स्ड डिपॉजिट, एसआईपी और बीमा पॉलिसियों के रूप में निवेश की है। इसके अलावा उसने करीब 10 लाख रुपए के जेवर खरीदने के साथ-साथ जमीन भी खरीदी है।

यह भी पढ़ें…

Lucknow News: बैंकॉक से फर्जी पासपोर्ट लेकर आया लखनऊ, ऐसे खुल गया पूरा खेल

कई बैंक खातों में रकम ट्रांसफर

बताया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी के पैसे अपने परिचितों के बैंक खातों में भी ट्रांसफर किए हैं। जिसमें लल्लन पंडित, रमन पंडित, चंददेव पंडित, बजरंग पंडित और संतोष पंडित का नाम शामिल है। नौकर ने यह भी स्वीकार किया कि HDFC बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी शम्भू ने उसे यह बताया था कि चोरी के पैसों को बिना पकड़े कैसे निवेश किया जाए। इस जानकारी के आधार पर उसने अलग-अलग बैंक खातों में बड़ी रकम जमा की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जब इस घटना का खुलासा हुआ तो आरोपी रो-रोकर माफी मांगने लगा. इतना ही नहीं उसने पीड़िता को पूरा हिसाब-किताब सुबह तक देने का भरोसा जताया, लेकिन अगली सुबह से आरोपी और उसकी पत्नी घर से गायब हो गए. अब पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें…

Lucknow News: लखनऊ में गांजा मिलाकर बेचता था आलू की टिक्की, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे