Varanasi news: यूपी में वाराणसी के IIT BHU के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई है. वह फर्स्ट ईयर स्टूडेंट था. मंगलवार की रात यह छात्र भोजन करके सोने गया, सुबह जब दोस्त उसे उठाने पहुंचे, तो बेहोशी की हालत में मिला.
Varanasi news: मृत छात्र के दोस्तों ने यह जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी. आननफानन में उसे सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बुधवार सुबह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल की है.
मृतक छात्र की पहचान अनूप सिंह चौहान (21) के रूप में हुई है. अनूप सिंह चौहान मूलरूप से आजमगढ़ जिले का रहने वाला था. वह IIT BHU में मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था. वह IIT BHU के पीसी रे हॉस्टल के रूम नंबर 113 में रहता था. बताया जा रहा है, कि छात्र की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है. फिलहाल, BHU प्रॉक्टर और लंका थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें…
कानपुर में दुल्हन ने खाने में मिलाई नींद की गोलियां, शादी के 3 दिन बाद ही किया खौफनाक कांड
हॉस्टल के छात्रों की मानें तो मंगलवार रात अनूप खाना खाकर सोने चला गया था. वह कमरे का दरवाजा खोलकर ही सोया था. सुबह बगल वाले कमरे के साथी जब उठे और उसे आवाज दी, तो उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. जब अनूप कुछ नहीं बोला तो हॉस्टल के कुछ दोस्त कमरे में गए. वहां अनूप बेहोशी की हालत में पड़ा था. इसके बाद दोस्तों ने सीपीआर भी दी,
यह भी पढ़ें…
UP News: लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में मिला 2000kg विस्फोटक, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल…
सुबह मिली सूचना: IIT BHU की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, बुधवार सुबह 6:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली की पीसी रे हॉस्टल का एक छात्र अचेत पड़ा है. सूचना मिलते ही IIT BHU की गाड़ी मौके पर पहुंची. छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सर सुंदरलाल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें…
अमेठी में भीषण सड़क हादसा… पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत