बंगाल में सियासी दंगल : ममता पर हमले की जांच शुरू, चश्मदीद ने बताई हकीकत

Mamata Banerjee injured

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को एक हादसे का शिकार हो गईं। वह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं। इस एक्सीडेंट में ममता बनर्जी को पैर, कंधे और हाथ में चोट आई हैं।

ममता बनर्जी का आरोप है कि उन पर हमला किया गया है। कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया और जबरदस्ती कार का दरवाजा बंद करने की कोशिश की।

जबकि भाजपा का दावा है कि ममता झूठ बोल रही हैं, उन पर किसी ने हमला नहीं किया है। भाजपा कार्यकर्ता सुकुमार मैती ने कहा कि किसी ने ममता को धक्का नहीं दिया। जब वह पोल से टकराई तब उनकी कार का दरवाजा खुला हुआ था।

ममता पर हुए हमले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की जांच शुरू हो चुकी है। घटनास्थल के पास मौजूद मिठाई की दुकान के मालिक निमाई मैती से पूछताछ करने के लिए नंदीग्राम पूर्ब के जिलाधिकारी विभू गोयल और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसपी

चश्मदीद ने बताई कहानी

घटना के समय वहां पर मौजूद चश्मदीद निमाई मैता का कहना है कि घटना मेरी दुकान के सामने हुई। शाम करीब 6.10 से 6.20 के बीच ममता बनर्जी एक मंदिर के दर्शन करने के बाद दूसरे मंदिर जा रही थीं।

ठीक उसी जगह पर एक मोड़ आया, वह गाड़ी से हाथ हिला रही थीं और गाड़ी से थोड़ा बाहर निकली हुई थीं कि तभी लोग दौड़ पड़े और कार का दरवाजा उनके पैर पर लग गया।

चुनाव आयोग से मिलेंगे टीएमसी व भाजपा के नेता

ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के नेता चुनाव आयोग से मिलेंगे। वहीं भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। हालांकि टीएमसी ने पहले ही चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। 

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *