UPSC Free Coaching: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी वर्ग के युवाओं को सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए ठोस पहल कर रही है। समाज कल्याण विभाग की परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र योजना के तहत इन वर्गों के अभ्यर्थियों को उच्चस्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है।
अब तक इस योजना से 6,784 अभ्यर्थी लाभान्वित हुए हैं, जिनमें से 701 उम्मीदवार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। इनमें संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में 48 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा 653 उम्मीदवार अन्य सेवाओं में चयनित हुए हैं। कोविड काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण से भी कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना में 11.24 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, आगरा, हापुड़ और गोरखपुर सहित प्रदेश में कुल आठ परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें से लखनऊ में एक केंद्र बालिकाओं के लिए समर्पित है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल है।
यह भी पढ़ें…
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बनेगा निवेश और नवाचार का अनोखा संगम: सीएम योगी
इन केंद्रों में विषय विशेषज्ञ आधुनिक शिक्षण तकनीक और अपडेट पाठ्यक्रम के आधार पर प्रशिक्षण देते हैं। यहां प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तक की समग्र तैयारी कराई जाती है। योजना का लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलता है, जिनके परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें…
Lucknow पहुंचे शुभांशु शुक्ला… बच्चों को दिया ‘2040 मून लैंडिंग’ का मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने की है। इस योजना से न सिर्फ अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को अवसर मिल रहा है, बल्कि वे देश की प्रशासनिक सेवाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सामाजिक समानता और समावेशी विकास को भी मजबूती दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें…