Bihar News: नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट

Bihar News: SIR के खिलाफ राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं, इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, इस बीच बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर है।

Bihar News: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं। तीनों आतंकियों के नाम और फोटो साझा करते हुए पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को अलर्ट किया है। जिन आतंकियों के बिहार में घुसपैठ की बात सामने आई है उनमें बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान, उमरकोट का आदिल हुसैन और रावलपिंडी का रहने वाला हसनैन अली अवान शामिल है।

ये हैं तीनों आतंकी…

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में उन्होंने पूजा की. इस बीच तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी में पहला हसनैन अली है, जो रावलपिंडी (पाकिस्तान) का निवासी है. दूसरा आदिल हुसैन, जो उमरकोट (पाकिस्तान) का निवासी है, जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद उस्मान है, जो बहावलपुर (पाकिस्तान) का निवासी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: “20 साल सत्ता में, उद्योग नीति सिर्फ चुनावी स्टंट”

सार्वजनिक जगहों जैसे कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें…

राहुल संग प्रियंका की ‘बुलेट’ सवारी; वोटर अधिकार यात्रा में विपक्ष का शक्ति-प्रदर्शन