Smart Glasses की रेस में Jio की एंट्री… Meta Ray-Ban को देगी सीधी टक्कर

Jio Frames: पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ रहे स्मार्ट ग्लासेस मार्केट में कड़ी टक्कर देने के लिए रिलायंस जिओ ने कदम रखा है। Reliance Jio ने शुक्रवार को अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस स्मार्ट चश्मे Jio Frames लॉन्च किए।

कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी ने इनका अनावरण करते हुए कहा कि Jio Frames एक “AI-पावर्ड वियरेबल प्लेटफॉर्म” है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है और यह कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

क्या कर सकते हैं Jio Frames?
आकाश अंबानी ने बताया कि Jio Frames से यूजर्स HD फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर लाइव भी जा सकते हैं। चश्मे से ली गई सभी तस्वीरें और वीडियो Jio AI Cloud पर ऑटोमेटिकली सेव हो जाएंगी।

AI इंटीग्रेशन की मदद से यह स्मार्ट ग्लासेस यूजर को तुरंत जवाब भी देते हैं। उदाहरण के लिए, खाना बनाते समय यह स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी गाइड दे सकता है या पढ़ी जा रही किताब का ऑटोमेटिक सारांश बता सकता है।

यह भी पढ़ें…

Stock Market: मामूली बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty, FMCG शेयरों में दिखी तेजी

Jio AI Cloud और Create Hub
Reliance ने Jio Frames के साथ-साथ अपने Jio AI Cloud के नए फीचर्स भी पेश किए। इसमें नेचुरल लैंग्वेज सर्च शामिल है, जो भारतीय भाषाओं में भी काम करेगा। इसके जरिए तस्वीरों और डॉक्यूमेंट्स को अलग-अलग कैटेगरी में ऑटोमेटिक वर्गीकृत किया जाएगा। जैसे रसीद की फोटो सीधे बिल्स फोल्डर में और आधार कार्ड जैसी पहचान पत्र की इमेज ID डॉक्यूमेंट फोल्डर में सेव हो जाएगी।

इसके अलावा कंपनी ने Jio Create Hub भी पेश किया है। यह टूल साधारण तस्वीरों को मिनटों में रील्स, कोलाज या प्रोमो वीडियो में बदलने की सुविधा देगा। इससे दुकानदार तेजी से प्रोडक्ट रील्स बना सकेंगे, जबकि आम यूजर्स आसानी से फैमिली एल्बम तैयार कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें…

Rapido पर CCPA ने लगाया लाखो का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन मामले में कारवाई

बढ़ती स्मार्ट ग्लासेस रेस में Jio की एंट्री
पिछले 12 महीनों में स्मार्ट ग्लासेस मार्केट तेजी से बढ़ा है। Meta Ray-Ban ग्लासेस ने इस ट्रेंड की शुरुआत की और अब Jio Frames भारतीय बाजार में इसका बड़ा विकल्प बनकर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें…

Stock Market: GST सुधारों पर सकारात्मक चर्चा के बीच हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार