शिवाजी के अपमान पर पुणे में मचा बवाल… आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक तनाव

Pune Riots: महाराष्ट्र के पुणे में दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यह मामला पुणे के एक गांव का है, जो कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आने पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। घटनास्थल पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

यह घटना पुणे ग्रामीण के दौंड तालुका स्थित यवत गांव की है, जहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुट के लोगों की ओर से पथराव किया गया और टायर जलाए गए।

दोनों गुटों की तरफ से पथराव
बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने गुरुवार को एक जनसभा भी की और उस समय तक हालात नियंत्रण में रहे..लेकिन आज बवाल तब हुआ, जब विशेष समुदाय से जुड़े एक युवक ने उस घटना का व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया। अचानक ये बात पूरे इलाके में फैल गई औऱ दूसरे समुदाय के लोग इस व्हाट्सऐप स्टेटस के विरोध में सड़क पर उतर आए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। पुलिस को सिचुएशन पर कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने ये व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था।

यह भी पढ़ें…

मालेगांव मामले पर बोले सीएम फडणवीस, ‘आतंकवाद भगवा न कभी था, न है, न कभी रहेगा’

प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़
एसपी संदीप सिंह गिल ने कहा कि यवत गांव में दोपहर लगभग 12-12.30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है। शिकायत के बाद लड़के को पुलिस स्टेशन लाया गया। कार्रवाई शुरू की गई। कुछ गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। हमारी पुलिस टीम ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गई थी।

यह भी पढ़ें…

मालेगांव केस में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, 17 साल बाद आए फैसले ने किया पीड़ितों को मायूस

पुलिस ने छोड़े आंसू गैंस के गोले
एक अधिकारी ने बताया कि पुणे की दौंड तहसील के यवत में शुक्रवार दोपहर एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पोस्ट अपलोड करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।”

लिस का कहना है कि गांव में एक हफ़्ते पहले एक घटना हुई थी इसलिए यहां पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण थी। ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ युवकों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस इलाके में मौजूद है।

यह भी पढ़ें…

‘भगवा को बदनाम’ करने की लिए UPA सरकार ने रची साजिश, आरोपी का दावा