बलरामपुर में दिव्यांग युवती से गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार, CCTV में भागती दिखी थी लड़की

Balrampur Gangrape: बलरामपुर के एसपी ने बताया कि 11 अगस्त को लड़की की बहन ने कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मूक बधिर और मंदबुद्धि बहन के साथ दुराचार हुआ है।

Balrampur Gangrape: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बहादुरपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में 22 साल की मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया। हालांकि, घटना के बाद बलरामपुर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं।

पुलिस चौकी से 20 मीटर की दूरी पर हादसा

मामला बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत आने वाले बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर घटित हुआ था। यही से थोड़ी दूर पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला जज और अन्य बड़े आला अधिकारियों के आवास व कुछ के कार्यालय हैं। परिजनों के मुताबिक, जब युवती अपने मामा के घर से वापस अपने घर आ रही थी, जोकि थोड़ी ही दूरी पर है तो रास्ते में युवको ने उसे जबरन अगवा कर सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। चूंकि युवती बोल नहीं सकती थी, वह मदद के लिए शोर भी नहीं मचा सकी और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

पुलिस की चुस्ती पर उठ रहे थे सवाल

पीड़िता बोल नहीं सकती इसलिए शोर भी नहीं मचा सकी। लेकिन लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वह सड़क पर भाग रही थी और बदमाश उसके पीछे लगे थे तो फिर कोई उसकी मदद के लिए सामने क्यों नहीं आया? भागती हुई लड़की एसपी आवास के एक कैमरे में 14 सेकेंड के एक वीडियो में दिखी है। ऐसे में सवाल उठा कि वहां तो पुलिसवालों की भी मौजूदगी रहती है तो फिर किसी की नजर भागती लड़की पर क्यों नहीं पड़ी?

Barabanki Bus Accident: बाराबंकी में रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 4 की मौत; कई घायल

बहरहाल इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए और घटना की संवेदनशीलता को भांपते हुए बलरामपुर पुलिस तेजी से ऐक्टिव हुई और 24 घंटे बीतते-बीतते दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।