Delhi Rain: भारी बारिश के बीच दिल्ली में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली के कालकाजी इलाके में सड़क पर भारी पेड़ गिर जाने की वजह से बाइक सवार बाप-बेटी दब गए।
Delhi Rain: दिल्ली-NCR समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश (Weather And Rain Update) हो रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। भारी बारिश से गुरुग्राम का हाल बहुत ही बुरा हो गया है। भारी बारिश के बीच दिल्ली में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली के कालकाजी इलाके में सड़क पर भारी पेड़ गिर जाने की वजह से बाइक सवार बाप-बेटी दब गए। पेड़ की जद में एक कार भी आया, लेकिन बताया जा रहा है कि उस वक्त कार में कोई नहीं था।
हादसे का सीसीटीवी आया सामने
हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. पेड़ को दो क्रेन्स की मदद से सड़क से हटाया गया. पहले कटर से पेड़ को काटा गया, फिर उन टुकड़ों को अलग अलग उठा कर ले जाया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि बाइक चला रहे सुधीर कुमार की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी प्रिया फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती है।
सड़क पर चलती बाइक और कार पर एक पेड़ गिर पड़ा. जिसमें दो लोग बुरी तरह से दब गए. पेड़ के नीचे दबी लड़की दर्द से चीखती रही. राहगीर उसे बचाने की कोशिश करते रहे. इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल भी दहल गया.सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने और ट्रैफिक को सामान्य करने का काम जारी है. एसीपी कालकाजी की निगरानी में स्थानीय पुलिस द्वारा दो घायलों को बचाया गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।