Lucknow News: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी एक गर्व का क्षण है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए देश दोस्तों और परिवार से मिलने की उत्सुकता जताई।
Lucknow News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अब स्वदेश लौटने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन के दौरान इसकी जानकारी दी। उनके परिजनों ने बताया कि शुभांशु 17 अगस्त को दिल्ली और 25 अगस्त को लखनऊ आ सकते हैं। लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित प्रतिष्ठित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में उनके सम्मान में 25 अगस्त को एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट से लेकर स्कूल तक भव्य रैली निकालने की योजना बनाई गई है।
शुभांशु ने मुस्कुराती हुई तस्वीर की पोस्ट
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार को भारत लौटेंगे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। इसके बाद 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आएंगे। अमेरिका से रवाना होते वक्त शुभांशु शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और इसके कैप्शन में लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय मेरे दिल में तमाम भावनाएं उमड़ रही हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, ‘मुझे बेसब्री से इंतजार है कि मैं अपने अनुभव आप सबसे साझा कर सकूं. विदाई हमेशा कठिन होती है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ते रहना जरूरी है.’ उन्होंने अपनी कमांडर @astro_peggy का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अंतरिक्ष यात्रा में एकमात्र स्थायी चीज है- बदलाव.’
शुभांशु का यह भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उन्हें ‘भारत का गौरव’ कहकर उनका स्वागत करने को तैयार हैं.
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर करेंगे संवाद
23 अगस्त को मनाए जा रहे दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शुभांशु शुक्ला देशवासियों से संवाद कर सकते हैं. इस अवसर पर वे अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन और उससे जुड़े अनुभवों को साझा करेंगे. देशभर के छात्रों और युवाओं में शुभांशु को लेकर जबरदस्त उत्साह है. उन्हें भारत के युवा वैज्ञानिकों और एस्ट्रोनॉट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जा रहा है।