भारतीय शेयर बाजार: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने तेज रफ्तार पकड़ी, जिसमें ऑटो सेक्टर ने सबसे ज्यादा योगदान दिया।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 1,056 अंक (1.31%) बढ़कर 81,654 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 354 अंक (1.44%) चढ़कर 24,985 पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
-
निफ्टी ऑटो: 4% की सबसे बड़ी बढ़त
-
निफ्टी बैंक: 1.26% की तेजी के साथ 56,037.15 पर
-
निफ्टी मेटल: 1.22% की बढ़त
-
निफ्टी FMCG: 1.36% की बढ़त
-
निफ्टी प्राइवेट बैंक: 1.62% की तेजी
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स (Nifty 50)
-
हीरो मोटोकॉर्प (+7.18%)
-
मारुति सुजुकी
-
बजाज फाइनेंस
-
बजाज ऑटो
-
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
टॉप लूजर्स
-
एचसीएल टेक
-
लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
-
डॉ. रेड्डीज लैब्स
-
ओएनजीसी
-
टीसीएस
यह भी पढ़ें…
Stock Market Today: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, IT और फार्मा शेयरों में तेजी
विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी में तेजी की पुष्टि तभी होगी जब यह 24,670–24,720 के ऊपर टिकेगा। उन्होंने बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक पहले से ही मजबूत स्थिति में हैं।
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि यदि निफ्टी 24,750 के ऊपर जाता है तो यह 24,900–25,000 तक जा सकता है। वहीं, 24,600 और 24,500 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना रहेगा और नए लॉन्ग पोजिशन के लिए अच्छा मौका प्रदान कर सकता है।
यह भी पढ़ें…
RBI गवर्नर ने MPC के फैसलों का किया ऐलान; कम नहीं होगी आपके Loan की EMI
वैश्विक संकेत
-
अमेरिकी बाजार (शुक्रवार):
-
डॉव जोन्स +0.08%
-
नैस्डैक -0.4%
-
एसएंडपी 500 -0.29%
-
-
एशियाई बाजार (सोमवार):
-
शंघाई कंपोजिट +1.19%
-
जापान का निक्केई +0.87%
-
हांगकांग का हैंग सेंग +0.36%
-
दक्षिण कोरिया का कोस्पी -1.29%
-
एफआईआई और डीआईआई का रुख
आखिरी कारोबारी दिन (14 अगस्त) पर एफआईआई ने 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 3,895.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ें…