IND vs PAK: पाकिस्तान संग मैचों पर खेल मंत्रालय का ऐलान, एशिया कप में खेलने पर कही ये बात

IND vs PAK Asia Cup 2025: खेल मंत्रालय ने पूरी तरह स्पष्ट किया है कि भारत, पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने से वह नहीं रोकेंगे।

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप में हिस्सा लेना है। अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार भारत को एशिया कप में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगी। भारत को इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी खेलना है जिसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मैच 14 सितंबर को होना है।

कब है भारत पाकिस्तान का एश‍िया कप में मैच

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 स‍ितंबर को भ‍िड़ंत होगी. वहीं फाइनल मैच 29 सितंबर को होगा. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत 9 स‍ितंबर से हो रही है. वैसे भारत और पाक‍िस्तान की एश‍िया कप में भ‍िड़ंत 3 बार हो सकती है.

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा भारत

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK in Asia Cup 2025) की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। भले ही पाकिस्तान और भारत के बीच छोटे फॉर्मेट में लगातार मैच हो रही है लेकिन टेस्ट में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रही है। इस पर खेल मंत्रालय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा

भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप और 2025 में होने वाले चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में जाने से इनकार कर दिया था. हाल ही में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने भी भारत यात्रा करने से इनकार कर दिया, जबकि एशिया कप हॉकी 28 सितंबर से राजगीर में शुरू होना है.