Shreyas Iyer को मिल सकती है ODI Captaincy? BCCI ने किया खुलासा

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ।  इस बीच दावा किया गया कि श्रेयस को रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है।

Shreyas Iyer: पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में हंगामा मचा हुआ है. रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद उनके वनडे खेलने पर भी सवाल उठाया जा रहा है. खबरें यहां तक आई कि एशिया कप से बाहर रखे गए श्रेयस अय्यर को उनकी जगह पर वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने श्रेयस अय्यर के अगले वनडे कप्तान बनने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है.

वनडे में बदलने जा रहा कप्तान

​भारतीय टीम के वनडे में लंबे समय से रोहित शर्मा ही कप्तान हैं उन्होंने विराट कोहली के बाद ये गद्दी संभाली थी और इसका भरपूर ध्यान रखा और टीम को चैंपियंस ट्रॉफी भी दिलाई हालांकि बोर्ड ने अब उनसे आगे बढ़ने का मन बना लिया है और रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़े-

IND vs PAK: पाकिस्तान संग मैचों पर खेल मंत्रालय का ऐलान, एशिया कप में खेलने पर कही ये बात

श्रेयस अय्यर होंगे अगले कप्तान

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सैकिया ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि BCCI मैनेजमेंट ने इस मामले पर कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए नई खबर है. ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के दौरान श्रेयस की अनुपस्थिति के बारे में बताया. पत्रकारों से कहा, “श्रेयस के मामले में अगर हम बात करें तो यह न तो उनकी गलती है और न ही हमारी. आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और फिलहाल आपको उनके मौके का इंतजार करना होगा.”

ये भी पढ़े-

रणजी से पहले Ajinkya Rahane ने छोड़ी कप्तानी, मुंबई टीम को बड़ा झटका…

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज मानी जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम के सामने अगला बड़ा सवाल यही है कि वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए. गिल भले ही भविष्य में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार बनें, लेकिन वनडे कप्तानी की रेस में श्रेयस अय्यर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़े-

Yash Dayal Case: यौन उत्पीड़न मामले में यश दयाल पर कसेगा कानूनी शिकंजा, हाईकोर्ट की अहम सुनवाई