Salman Khan ने शुरू की ‘Battle of Galwan’ की शूटिंग, पहाड़ों के बीच दिखे एक्टर

Battle of Galwan In Ladakh: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लद्दाख में शुरू कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने शूटिंग की तस्वीर और वीडियो शेयर किए।

Battle of Galwan In Ladakh: सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि सलमान ने अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शूरू कर दी है। फिल्म की पहली शूटिंग लद्दाख में शुरू हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग की शुरुआत पूजा से हुई। लाखिया ने एक आईडी कार्ड की तस्वीर भी पोस्ट किया जिस पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पोस्टर नजर आया।यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है।

‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू 

इस तस्वीर में सलमान खान नीले रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो चुकी है। इस तस्वीर के सामने आने से सलमान के प्रशंसकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले मुंबई में शूटिंग को किसी कारण से स्थगित कर दिया गया था। अब 22 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक लद्दाख में एक्शन सीन फिल्माए जाएंगे।

फिल्म की शूटिंग के बारे में

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बैटल ऑफ गलवान की मुंबई शूटिंग टालने का फैसला क्रिएटिव कारणों से लिया गया है. अब शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में होगी, जहां खास तौर पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, भाईजान का इस फिल्म में खास लुक है और 30 दिन का गैप लेने से कंटिन्युटी पर असर पड़ता. निर्देशक अपूर्व लाखिया चाहते थे कि सीक्वेंस लगातार शूट हों. इसी वजह से मुंबई शेड्यूल को फिलहाल अनिश्चित समय तक टाल दिया गया है. आखिरी चरण में यह तय किया जाएगा कि शहर में कोई गाना या पैचवर्क शूट करना है या नहीं.

ये भी पढ़े-

परफेक्ट होना जरूरी नहीं… Ananya Pandey ने कॉन्फिडेंस के सवाल पर दिया जबाब

‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ का टीजर रिलीज, हर्षवर्धन-सोनम की रोमांटिक केमेस्ट्री