जयपुर में बड़ा हादसा… जर्जर हवेली ढहने से दो की मौत, कई घायल

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक सर्किल के पास स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे एक चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक ढह गई, जिससे सात लोग मलबे में दब गए।

रातभर चले बचाव अभियान के बाद शनिवार सुबह तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं।

मलबे में दबा परिवार, पिता-पुत्री की मौत
हादसे में 33 वर्षीय प्रभात और उनकी छह वर्षीय बेटी पीहू की मौत हो गई। प्रभात की पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी परिवार के साथ पश्चिम बंगाल से आए अन्य मजदूर भी उसी हवेली में रह रहे थे।

घायलों में चार सदस्य सुरक्षित निकाले गए
हादसे के दौरान वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23), और उनके दोनों बेटे सोनू (4) और ऋषि (6) मलबे में दब गए थे। रातभर चले राहत कार्य में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

बारिश और जर्जर हवेली बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हवेली काफी पुरानी थी और चूने से बनी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की-फुल्की बारिश के चलते इसकी दीवारें और कमजोर हो गई थीं। हवेली में करीब 20 प्रवासी मजदूर किराए पर रहते थे।

राहत-बचाव अभियान
हादसे की जानकारी मिलते ही नागरिक सुरक्षा बल, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जो शनिवार सुबह 7 बजे तक जारी रहा। एसीपी और रामगंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही और स्थिति पर नजर बनाए रखी।

यह भी पढ़ें…

राजस्थान एसआई परीक्षा रद्द… छात्रों का फूटा गुस्सा, भविष्य पर संकट

चश्मदीद ने बताई आँखों देखी
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रात में खाना खाते समय अचानक तेज आवाज आई, जैसे टीन शेड गिरा हो या कोई हादसा हुआ हो। बाहर आने पर देखा कि हवेली धराशायी हो गई थी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले एक महिला की चीखें सुनाई दीं, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। इसके बाद दो बच्चों और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया।

यह भी पढ़ें…

Google Map ने फिर दिखाया मौत का रास्ता, नदी में समा गई वैन…

पुलिस का बयान
रामगंज एसएचओ धर्मसिंह ने बताया कि रात को ही हवेली गिरने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह तक मलबे से दो शव निकाले गए।

हादसे ने एक बार फिर जयपुर की पुरानी और जर्जर हवेलियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कई पुराने मकान हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें…

Baba Ramdev का मेला आरंभ, महाआरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु