Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) ट्रस्ट फंड में गड़बड़ी के आरोपों के चलते की गई है।
आरोप है कि भारी भरकम रकम का हेरफेर बीज निगम के जरिए कर ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाया गया।
रायपुर में कारोबारी विनय गर्ग के ठिकानों पर दबिश
रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के घर और कार्यालय पर ईडी ने सुबह करीब 8 बजे छापा मारा। बताया जा रहा है कि 8 से 10 ईडी अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ कार्रवाई में शामिल हुए। रायपुर में इस वक्त 8 से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी है।
भिलाई में Anna Bhumi Green Pvt Ltd के डायरेक्टर के घर छापा
दुर्ग जिले के भिलाई में Anna Bhumi Green Private Limited के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। यहां 6 से अधिक ईडी अधिकारियों की टीम CRPF जवानों की मौजूदगी में दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें…
तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता पार्टी से निलंबित, भाजपा गठबंधन पर उठाए सवाल
किस वजह से हो रही कार्रवाई?
सूत्रों के मुताबिक, कृषि और खनन से जुड़े कारोबार में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। DMF फंड और बीज निगम से जुड़ी गड़बड़ियों के जरिए कथित रूप से करोड़ों रुपये ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाए गए।
यह भी पढ़ें…
शादी का विरोध बना खून की वजह, दुमका में प्रेमी ने दंपती की हत्या कर बेटियों पर किया हमला
Anna Bhumi Green Pvt Ltd का कामकाज
Anna Bhumi Green Pvt Ltd कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध कराती है। कंपनी के कारोबार और वित्तीय लेनदेन की भी ईडी जांच कर रही है।
ईडी की छापेमारी जारी है और सूत्रों के मुताबिक आने वाले घंटों में और नाम सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें…