LOC पर सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, गुरेज में जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार, नौशहरा नार्द इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी और घुसपैठिए की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

इससे पहले, 25 अगस्त को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। तोरणा इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद आतंकियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। उसके बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं, 13 अगस्त को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त बलों की कड़ी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में संयुक्त बलों ने हाल के दिनों में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का फोकस न केवल सक्रिय आतंकियों पर है, बल्कि उनके सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों पर भी कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत; जम्मू का देश से रेल-सड़क संपर्क टूटा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा लगातार सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिनमें आतंकवाद के पूरे ढांचे को ध्वस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि हवाला धन और ड्रग तस्करी से आतंकवाद को आर्थिक मदद मिल रही है। इसी कारण से हाल के दिनों में कई हवाला रैकेट और ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है, जिनके तार सीमा पार बैठे आतंकी सरगनाओं से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें…

Doda Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर में फिर तबाही, डोडा में बादल फटने से 3 लोगों की मौत

सुरक्षा बलों का संदेश स्पष्ट

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आने वाले महीनों में घाटी में आतंकवादियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ और भी आक्रामक अभियान चलाए जाएंगे। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में न तो घुसपैठ की अनुमति दी जाएगी और न ही आतंकी तंत्र को फलने-फूलने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

झारखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा, सूर्या हांसदा मुठभेड़ और संविधान संशोधन पर टकराव