GST Council Meeting:आज 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में GST पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी वस्तुओं पर No Tax होने वाला है।
GST Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि आने वाले दिनों में हम व्यापारियों को दीवाली का तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म के बाद काफी चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा. इसी बीच अब वो घड़ी आ गई है, जब व्यापारियों और किसानों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council meeting) होने जा रही है, जिसमें जीएसटी की दरों में सुधार और बदलावों को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इसके बाद कई चीजें सस्ती हो सकती हैं.
किन वस्तुओं पर लगेगा ‘0’ टैक्स?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 47 आइटम ऐसे होने वाले हैं, जिनमें शून्य टैक्स लगाया जा सकता है। इन वस्तुओं पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। शून्य टैक्स ऐसी वस्तुओं पर लगाया जा सकता है, जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हो।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जरूरी वस्तुएं जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है। उनमें पैकेज्ड फूड्स जैसे: नमकीन (भुजिया), चिप्स, पास्ता, नूडल्स, जैम, Ketchup, पैकेज्ड जूस, कंडेंस्ड मिल्क, घी, मक्खन, चीज और दूध से बने बेवरेजेस हैं.
ऐसे ही स्टेशनरी, चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लिया जा सकता है।वहीं ऐसी वस्तुएं जो हानिकारक है, उन पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोलियम और सोने और हीरों जैसी वस्तु पर पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। हालांकि सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
चार नहीं, अब होंगे सिर्फ दो स्लैब
केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत आने वाले चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, और 28%) को कम करके 12% और 28% टैक्स को हटाने की की तैयारी की है. मतलब सिर्फ 5% और 18% वाले जीएसटी स्लैब बचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद हुई मंत्री समूह (GoM) की बैठक में भी 12% और 28% स्लैब को खत्म करने के प्रपोजल को मंजूरी दी जा चुकी है. प्रधानमंत्री ने इस जीएसटी सुधार को देशवासियों के लिए दिवाली गिफ्ट के तौर पर संबोधित किया है. हालांकि, सरकार द्वारा किए जाने वाले जीएसटी रेट्स में इन बदलाव से रेवेन्यू का करीब 40,000 करोड़ के नुकसान का अनुमान जताया गया है, लेकिन ये देश के आम आदमी के लिए बड़ी राहत भरे सुधार साबित होंगे.
कब से लागू होंगे नए रेट?
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद इसी महीने के आखिर तक जीएसटी के नए रेट लागू हो सकते हैं. सरकार का प्लान है कि त्योहारों से पहले लोगों को राहत दी जाए, जिससे मार्केट को भी बड़ा बूम मिलेगा. जिन तमाम चीजों पर जीएसटी रेट कम होंगे, उनकी सेल तेजी से बढ़ेगी और कई सेक्टर्स को इसका फायदा मिलेगा. यही वजह है कि आम लोगों के अलावा तमाम व्यापारियों और बाकी सेक्टर्स को इस जीएसटी रिफॉर्म का इंतजार है