Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के शेड्यूल में हुआ बदलाव, बेंगलुरु से छिनी मेजबानी

Women’s World Cup 2025: आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। वनडे विश्व कप के लिए बेंगलुरु से मैचों की मेजबानी छीन ली है।

Women’s World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत हो रही है। विश्व कप का शेड्यूल जारी किया जा चुका था। आईसीसी ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया है। ICC ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। आईसीसी का यह फैसला बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।

आईसीसी ने बदला वेन्यू

नए शेड्यूल के मुताबिक डीवाई पाटिल स्टेडियम विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा। तीन लीग मुकाबले और एक सेमीफाइनल मैच का आयोजन तय हो चुका है। अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में नहीं पहुंची, तो फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। नवी मुंबई के अलावा एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।

भीड़ को देखते लिया गया फैसला

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए बेहतरीन वेन्यू बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में डीवाई पाटिल स्टेडियम महिला क्रिकेट के लिए अहम वेन्यू के रूप में उभरा है। यहां होने वाले मैचों में प्रशंसकों की अच्छी संख्या रहती है। उम्मीद है विश्व कप मैचों के दौरान भी फैंस का वही जुनून और प्यार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े-

रणजी से पहले Ajinkya Rahane ने छोड़ी कप्तानी, मुंबई टीम को बड़ा झटका…

पिछले कुछ समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और विमेंस प्रीमियर लीग के कई मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए हैं। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिली है। आईसीसी और बीसीसीआई विश्व कप में भी फैंस की वैसी ही उपस्थिति की उम्मीद कर रही है।

ये भी पढ़े-

Shreyas Iyer को मिल सकती है ODI Captaincy? BCCI ने किया खुलासा

विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर को हो रही है। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंची, तो सभी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भारत में ही खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची, तो उसके मैच श्रीलंका में होंगे। पाकिस्तान टीम अपने लीग मैच भी श्रीलंका में ही खेलेगी।

ये भी पढ़े-

IND vs PAK: पाकिस्तान संग मैचों पर खेल मंत्रालय का ऐलान, एशिया कप में खेलने पर कही ये बात