BCCI new lead sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को ड्रीम11 की जगह टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए बोली आमंत्रित की है। लीड स्पॉन्सरशिप में सीनियर पुरुष और महिला टीमों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग की पुरुष और महिला टीमों को भी शामिल किया जाएगा।
BCCI new lead sponsor: फैंटेसी स्पोर्ट्स की दिग्गज कंपनी ड्रीम 11 के हाथ खींचने के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की जिसमें वास्तविक धन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाली कंपनियों पर रोक लगाई गई है क्योंकि सरकार ने ऐसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ड्रीम 11 के अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौजूदा स्पॉन्सरशिप का भी रखा गया ध्यान
बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मौजूदा ब्रांड श्रेणियों को भी ब्लॉक किया जाएगा, क्योंकि बोर्ड के पास उन श्रेणियों में पहले से ही स्पॉन्सर हैं। इन श्रेणियों में एथलेजर और स्पोर्ट्स अपैरल, बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां, नॉन-अल्कोहलिक कोल्ड ड्रींक, और बीमा शामिल हैं। फिलहाल, इन श्रेणियों से जुड़ी कंपनियां जैसे एडिडास, कैंपा कोला, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एसबीआई लाइफ बीसीसीआई के साथ जुड़ी हुई हैं।
ड्रीम 11 से अलग हुआ बीसीसीआई
यह बदलाव तब आया जब ड्रीम 11, जो पहले भारतीय टीम की प्रमुख स्पॉन्सर थी उन्होंने हाल ही में अपने ऑनलाइन मनी गेम्स को बंद कर दिया। ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये का एक बड़ा करार था, जो अब खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें…
Mitchell Starc: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में हड़कंप, मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान…
आईईओआई खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है और बोली के दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। इसमें आगे कहा गया, ‘बोली लगाने वाला या उसके समूह की कोई भी कंपनी किसी भी तरह की ऐसी गतिविधि या व्यवसाय में शामिल नहीं होनी चाहिए, जिसकी आनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के तहत अनुमति नहीं है।’ इसके अलावा तंबाकू, शराब और ऐसी कोई भी चीज जो सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाती हो, इसके पात्र नहीं हैं।
यह भी पढ़ें…
सिंधिया परिवार का दबदबा बरकरार, अब महाआर्यमन संभालेंगे MPCA की बागडोर