इस क्रिकेटर ने OnlyFans पर खोला अकाउंट, फैंस में खलबली; लेकिन सच्चाई कुछ और

Tymal Mills OnlyFans account: टाइमल मिल्स ने एडल्ट साइट पर अपना अकाउंट खोलकर सभी को हैरान कर दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने ओनली फैंस ज्वाइन किया है जो एक एडल्ट साइट है।

Tymal Mills OnlyFans account: क्रिकेटरों और एडल्ट इंडस्ट्री का कही से कोई भी कोई नाता नहीं है। इसी बीच RCB के स्टार प्लेयर रह चुके टायमल मिल्स ने एडल्ट साइट ‘Only Fans’ पर अकाउंट लॉन्च करके दुनिया को हैरान कर डाला है। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं. इस विषय पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल देर नहीं लगाई। मिल्स ने कहा कि वो यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उनके अकाउंट पर सिर्फ क्रिकेट संबंधित कंटेन्ट शेयर किया जाएगा।

फैंस में खलबली, लेकिन सच्चाई कुछ और- Tymal Mills on porn site

टायमल मिल्स के इस फैसले को जानकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई लोग हैरान हुए तो कुछ ने उनकी बहादुरी और नए जमाने के नए तरीके को सराहा भी। खुद मिल्स ने बताया कि उन्हें पता है कि लोग इस साइट के बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य बिल्कुल साफ है, वह यहां ग्लैमरस या अश्लील चीजें नहीं डालेंगे। यह उनके फैंस से जुड़ने का एक नया तरीका है, जिसमें वे अपनी क्रिकेट यात्रा और निजी जिंदगी के अनुभव साझा करना चाहते हैं।

32 साल के इस तेज गेंदबाज का मीडिया और कम्युनिकेशन में भी हमेशा से गहरा इंटरेस्ट रहा है। दरअसल, जब वे एसेक्स के लिए खेलना शुरू कर रहे थे, तब वे स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई भी कर रहे थे। इसलिए मीडिया से जुड़ी इस नई पहल को उनकी सोच का ही एक हिस्सा माना जा सकता है।

टाइमल मिल्स साल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीदा था. द न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए टाइमल मिल्स ने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ क्रिकेट की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ भी गलत नहीं होगा. मिल्स ने कहा कि मैं क्लियर कर देना चाहता हूं कि इसमें कोई ग्लेमरस शॉट नहीं होंगे. वह पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा है. मेरे लिए यह एक अनजान फील्ड है लेकिन मैं इसपर आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.