Flood Alert in UP: गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर खतरे के निशानकी ओर बढ़ रहा है। नदी का पानी तटवर्ती गांवों में पहुंच गया है। ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर नाव चल रही हैं और गाड़ियां डूब गई हैं।
Flood Alert in UP: यूपी में बाढ़ का कहर जारी है. कई जिलों में गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. वहीं प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर-12 गांव में शारदा नदी की कटान से हालात बिगड़ गए हैं. पिछले साल 28 मकान नदी में बह गए थे और इस साल अब तक 9 मकान और एक शिव मंदिर नदी में समा चुके हैं.
मदद के लिये कोई नही आरहा आगे
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे. उन्होंने मुआवजे के साथ जमीन की भी मांग की है, ताकि वे सुरक्षित पुनर्वास कर सकें. एसडीएम ने कहा है कि राजस्व विभाग की टीम गांव में है और सहायता प्रदान कर रही है.
उन्नाव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब
ताजा जानकारी के अनुसार, उन्नाव जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और गंगा नदी 112 मीटर चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही है. वर्तमान जलस्तर 113.100 मीटर दर्ज किया गया है. गंगा का डेंजर जोन 114 मीटर निर्धारित है. प्रशासन ने निचले इलाकों के ग्रामीणों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है. बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है. राजस्व विभाग, बाढ़ खंड और स्थानीय पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें…
Saloni Heart Centre बना बच्चों के लिए नई उम्मीद, SGPGI में सीएम योगी ने किया ICU का उद्घाटन
कानपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है, जिसके परिणामस्वरूप गंगा के आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों और खेतों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयां हो रही हैं. सोमवार को गंगा का जलस्तर 113 मीटर से ऊपर दर्ज किया गया. कई स्थानों पर लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. गंगा बैराज के आसपास के 10 गाँवों में बाढ़ का पानी इस कदर भर चुका है कि ग्रामीण ट्रैक्टर और नाव का सहारा ले रहे हैं. मवेशियों को भी चारे की कमी हो रही है.
यह भी पढ़ें…
Lucknow News: गोसाईगंज में भगवा पहन नॉनवेज खाने पर पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल
फर्रुखाबाद के कई गांवों में बाढ़ का कहर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गंगा का जलस्तर घटने के बावजूद खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जबकि रामगंगा का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. ग्रामीणों के मुताबिक बाढ़ के क्षेत्र, गंगा के तटवर्ती गांव मंझा की मडिया, फखरपुर, माखन नगला, रामपुर,जगतपुर, उदयपुर, कंचन, तीस राम की मडिया, सुंदरपुर, नगला दुर्गू, करनपुर घाट, कुडरी सारंगपुर व सैदापुर व गांव में पानी घुस गया है.
यह भी पढ़ें…
Lucknow News: बैंकॉक से फर्जी पासपोर्ट लेकर आया लखनऊ, ऐसे खुल गया पूरा खेल
चित्रकूट व राजेपुर डिप पर पानी तेज धार से बहने से बदायूं मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. राम गंगा खतरे के निशान पर पहुंचते ही बाढ़ आने की आशंका से तटवर्ती गांव अमैयापुर, हीरानगर, भावन, अहलादादपुर भटौली,कोलासोता के ग्रामीण धड़कनें बढ़ गई हैं. सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र में हमारे कैंप गए हैं. लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें…
लखनऊ में नौकर ने चोरी करके SIP और FD में किया निवेश, जमीन भी खरीदी