Battle Of Galwan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है। अब मूवी की शूटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
Battle Of Galwan: सिकंदर की असफलता के बाद सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के करियर के तार आने वाली मूवी बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) से जुड़े हुए हैं। निर्देशक अपूर्व लखिया ने इस वॉर ड्रामा फिल्म का एलान किया था। बीते दिनों से लगातार सलमान की इस अपकमिंग मूवी की शूटिंग को लेकर अपडेट सामने आ रहे थे। उन्होंने आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट सिर्फ एक फोटो नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज बन गया है।
सेट से सलमान का लुक आउट
सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान से पहला ऑफिशियल लुक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दिया है। शूटिंग शुरू होते ही सामने आई इस तस्वीर में सलमान आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारतीय सेना की वर्दी में भाईजान घनी मूंछे और देशभक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बैटल ऑफ गलवान के बारे में
बैटल ऑफ गलवान को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इससे पहले वह शूटआउट एंड लोखंडवाला, हसीना पार्कर, एक अजनबी और मिशन इंस्ताबुल जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. यह पहली बार है जब वह सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. पिछली बार उन्होंने फिल्म क्रैकडाउन (2020) बनाई थी. खैर, फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बात करें तो इसमें चित्रांगदा सिंह उनकी हीरोइन होंगी. फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है.
ये भी पढ़े-
Akshay Kumar आज मना रहे 58वां जन्मदिन, फैंस के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट