Soni Razdan on Career: नई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने रिवील किया है कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से शादी के बाद कैसे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था।
Soni Razdan on Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और जानी-मानी अदाकारा सोनी राजदान (Soni Razdan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। 80 और 90 के शुरुआती दशक में उनका फिल्मों में दबदबा था, खासकर शादी से पहले। मगर शादी के बाद उनके करियर में एक बड़ी रुकावट उस वक्त आई, जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश की।
सोनी राजदान ने करियर को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस सोनी राजदान एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। इसकी वजह सोनी राजदान का एक इंटरव्यू है जिसमें वो अलग-अलग मुद्दों पर बात करती नजर आईं। सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘मैं इस इंडस्ट्री में बहुत सालों से हूं। इन सालों में बहुत कुछ बदला है। अब तो ये बिल्कुल अलग दुनिया लगती है। जब मैंने शुरू किया था मैं अच्छा काम कर रही थी। फिर अचानक मेरी शादी महेश भट्ट (Mahesh) हुई और उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला।’ इसके आगे उन्होंने बताया, ‘मुझे कहीं से फीडबैक मिला कि अब वो फलाने की पत्नी है, उसे काम करने की क्या जरूरत? मैं बहुत गुस्सा हुई। लेकिन फिर मुझे टीवी शो बुनियाद मिल गया और उसके बाद मुझे कुछ अच्छी फिल्मों में काम मिला। उससे पहले मैं बहुत परेशान थी। लेकिन आज ये चीजें बदल गई हैं।’
शादी के बाद नहीं मिल रहा था काम
न्यूज18 के साथ बातचीत में सोनी राजदान ने पुराने और आज के दौर की इंडस्ट्री की तुलना करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, “मैं इंडस्ट्री में ही पली-बढ़ी हूं, मतलब इस मायने में कि मैं इतने सालों से यहां हूं। इतने सालों में बहुत बड़ा बदलाव आया है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अलग दुनिया है। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं बहुत अच्छा कर रही थी और फिर अचानक मेरी शादी हो गई। उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था।”
सोनी राजदान ने कहा कि पहले के जमाने में अभिनेत्रियां करियर के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को रोक देती थीं, लेकिन आज अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल लाइफ को भी जी रही हैं।
ये भी पढ़े-
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘परम सुंदरी’ का जादू, पहले वीकेंड पर चमकी