Bengal Files Controversy: ‘द बंगाल फाइल्स’ जहां रिलीज से पहले ही विवादों में है, वहीं फिल्म में विलेन बने शाश्वत चटर्जी ने खुद को इन सब से दूर कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह इतिहासकार नहीं हैं।
Bengal Files Controversy: कश्मीर फाइल्स वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बंगाल फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं। 16 अगस्त को इसके ट्रेलर लॉन्च में जमकर विवाद हुआ था। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे की आग में झुलसते लोगों पर है। अब बंगाली एक्टर सास्वत चटर्जी ने विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से खुद को दूर कर लिया है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वो इतिहासकार नहीं बल्कि एक एक्टर हैं। और वो किसी कहानी की पोलिटिकल करेक्टनेस की जांच नहीं कर सकते।
‘जिन्हें परेशानी है, वो अदालत जाएं…’
अब इन तमाम विवाद पर शाश्वत चटर्जी ने ‘द वॉल’ से बातचीत में कहा, ‘मैं बस एक अभिनेता हूं। मुझे एक किरदार पसंद आया और मैंने उसे निभाया। मैं कोई इतिहासकार नहीं हूं जो इतिहास के बारे में सोचूं और कहूं कि यह इतिहास को तोड़-मरोड़ना है। यह मेरा काम नहीं है। जिनका यह काम है, अगर उन्हें लगता है कि बंगाल का अपमान किया जा रहा है, तो वे जानकारी के साथ अदालत जा सकते हैं। सिर्फ शोर मचाने का कोई मतलब नहीं है।’
यह भी पढ़ें…
‘War 2’ करके उत्साहित सिद्धार्थ सिब्बल, बोले- हर अभिनेता ऐसा सपना…
सास्वत ने किया किनारा, क्यों?
फिल्म में बंगाली स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी को दिखाए जाने को लेकर भी काफी बहस हुई है. बताया गया कि 1946 के दंगों और हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को रोकने में गोपाल मुखर्जी की बड़ी भूमिका थी. उनके पोते शांतनु मुखर्जी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ तथ्य को तोड़ मोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.
सास्वत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म के मेकर्स 1946 के दंगों को दिखाने को लेकर कई एफआईआर का सामना कर रहे हैं. द बंगाल फाइल्स विवादों में घिरी है. माना जा रहा है कि कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें…
‘Baghi 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज, हरनाज के प्यार में डूबे टाइगर श्रॉफ